राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड स्थानीय संघ रामनिवास बाग जयपुर के स्काउट गाइड ग्रुप संत जेवियर सीनियर सैकेंडरी विद्यालय सी स्कीम जयपुर के तीन दिवसीय शिविर का दिनाँक 17/10/22 को शुभारंभ हुआ। शिविर का शुभारंभ ध्वजारोहण के साथ हुआ । संचालक श्री केके शर्मा के निर्देशन में उमाकांत शर्मा, पुष्पेंद्र चौधरी, ट्विंकल मानावत ,तनुजा शर्मा ने सहयोग प्रदान किया।डॉ.अशोक सिंह एवं सुनीता सिंह शिविर का सहसंचालन कर रहे है। शिविर के प्रथम दिवस दिनाँक 17/10/22 को स्काउटिंग का इतिहास, बालक का प्रगतिशील प्रशिक्षण एवं अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर स्काउट्स गाइड्स को प्रशिक्षण प्रदान किया गया। शिविर के दूसरे दिन बी पी सिक्स व्यायाम,सेवा टोली कार्य, शिविर संबंधित नियम, योग का महत्व,विभिन्न सोपान की गाठें ,प्राथमिक चिकित्सा संबंधी जानकारी प्रदान की गई। इसके पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया।शिविर के अन्तिम दिवस सर्वधर्म प्रार्थना सभा हुई। परेड का अभ्यास, कैम्फायर ,वेशभूषा संबंधी जानकारी दी गई और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए।इस वर्ष विद्यालय की स्काउट-गाइड यूनिट द्वारा प्राप्त उपलब्धियाँ इस प्रकार है- छह गाइड ने जनवरी 2022 में राज्य स्तरीय पुरस्कार प्राप्त किया। सात स्काउट ने अक्टूबर 2022 में राज्य स्तरीय पुरस्कार अभिश॔सा शिविर में भाग लिया। इस वर्ष जून माह में आठ स्काउट्स ने राष्ट्रपति पुरस्कार के लिए माउन्ट आबू स्थित प्रशिक्षण शिविर में हिस्सा लिया।
डाँ अशोक सिंह
(हिमालय वुड बैज)
स्काउट मास्टर